17.6 C
New York
Friday, January 30, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news कांग्रेस करेगी रेहड़ी-पटरी वालों के लिए आंदोलन नाम होगा ‘मेरा हक, एत्थे...

कांग्रेस करेगी रेहड़ी-पटरी वालों के लिए आंदोलन नाम होगा ‘मेरा हक, एत्थे रख’

1

दिल्ली में अब कांग्रेस रेहड़ी-पटरी वालों के लिए आंदोलन करती दिखेगी और आंदोलन नाम होगा ‘मेरा हक, एत्थे रख’ जी, हाँ दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने शुक्रवार को रेहड़ी-पटरी एसोसिएशन को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में रेहडी-पटरी वालों की टाउन वेंडिंग कमिटी के इलेक्टेड मेंबर्स को अधिकार नहीं मिल रहा है, इसलिए दिल्ली में ‘मेरा हक एत्थे रख’ नाम से हम एक आंदोलन चलाएंगे।माकन ने कहा कि दिल्ली में नगर निगम, दिल्ली पुलिस, इंस्पेक्टर और दिल्ली सरकार की सुस्त नीतियों के चलते कानून लागू नहीं हो पाया है. इस वजह से दिल्ली में रेहड़ी-पटरी वालों को भ्रष्टाचार का शिकार होना पड़ रहा है। जिसके कारण हम दिल्ली में बहुत बड़ा आंदोलन ‘मेरा हक एत्थे रख’ रेहड़ी-पटरी वालों के लिए चलाने जा रहे हैं।माकन ने सुझाव देते हुए कहा कि किसी भी शहर की टाउन वेंडिंग कमेटी में 50 फ़ीसदी रेहड़ी-पटरी वाले खुद होने चाहिए बाकी 50 फीसदी में कॉरपोरेशन, मार्केट एसोसिएशन, ट्रैफिक पुलिस के नुमाइंदे रहेंगे ताकि सभी लोग मिलकर तय करें कि कौन सा वेंडिंग जोन है और कौन सा वेंडिंग जोन नहीं है.
साथ ही माकन ने कहा कि, सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट ने भी समय-समय पर इस कानून को सराहा है। लेकिन दुख की बात यह है कि दिल्ली सरकार ने अभी तक इसको पूरी तरह से लागू नहीं किया है।