केजरीवाल साहब महिला उत्थान एवं उनकी समस्याओं के समाधान को लेकर बेहद सजग हैं। महिला सशक्तिकरण का उदाहरण आपको उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर में भी देखने को मिल सकता है, जहां श्रीरामकॉलोनी की सीट को चुनाव आयोग द्वारा महिला सीट घोषित करने के बाद, आम आदमी पार्टी ने इस सीट से शाइस्ता को चुनाव में खड़ा किया और विकास की बातों पर यकीन कर, जनता ने आप की शाइस्ता को जनप्रतिनिधि चुना। इस बात को पूरे चार साल बीत चुके हैं, पर इलाके में अब तक विकास की बात को छोड़िए शाइस्ता खुद कभी जनता से मिलने और उनकी समस्याएं जानने इलाके में नहीं आई।
इलाके का हाल आप से छिपा नहीं है, लेकिन पार्षद के बारे में लोगों की राय चुनाव आयोग को भी परेशानी में डाल सकती है। देखिए इंडिया ग्राम न्यूज की ये खास रिपोर्ट।