दिल्ली के वसंत कुंज के प्रसिद्ध संस्थान से उजागर हुआ चौंकाने वाला शोषण कांड, ‘संत’ चैतन्यानंद फरार

8

राजधानी दिल्ली के वसंत कुंज स्थित एक प्रतिष्ठित आध्यात्मिक एवं शैक्षणिक संस्थान से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। खुद को संत, शिक्षक और समाज सुधारक बताने वाला 60 वर्षीय चैतन्यानंद असल में एक संगठित गिरोह का सरगना निकला। अध्यात्म और शिक्षा की आड़ में वह छात्राओं के शोषण और डराने-धमकाने की गतिविधियों में लिप्त पाया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी अगस्त 2025 से फरार है और बार-बार भेष बदलकर अपनी पहचान छुपा रहा है।

गुप्त कैमरों से जासूसी और निजता का हनन

छात्राओं की सुरक्षा के नाम पर संस्थान में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे चैतन्यानंद के हथियार बन गए। हॉस्टल, कॉमन एरिया और यहां तक कि बाथरूम के पास भी गुप्त कैमरे लगाए गए थे। वह इन कैमरों की लाइव फीड खुद देखता था और छात्राओं की हर गतिविधि पर नजर रखता था।

पीड़िताओं के आरोप: अश्लील सवाल और अपमान

कई छात्राओं ने आरोप लगाया कि चैतन्यानंद उनसे निजी और आपत्तिजनक सवाल पूछता था। जिन छात्राओं के रिश्ते या निजी जीवन के बारे में उसे जानकारी होती, उन्हें सरेआम ‘चरित्रहीन’ कहकर अपमानित किया जाता था। एक पीड़िता ने दावा किया कि उसने एक छात्रा को फटे कपड़ों में उसके ऑफिस से भागते हुए देखा।

रात के बुलावे और जबरन ट्रिप्स

पीड़िताओं के मुताबिक, उन्हें अक्सर रात में अकेले बुलाया जाता था और संस्थान की ओर से आयोजित विदेशी व देशी ट्रिप्स पर भेजने का दबाव डाला जाता था। विरोध करने पर फेल करने, स्कॉलरशिप रोकने या संस्थान से निकालने की धमकी दी जाती थी।

डिजिटल जासूसी और ब्लैकमेलिंग

पुलिस की जांच में सामने आया है कि छात्राओं के मोबाइल फोन और ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रखी जाती थी। संस्थान में तैनात तीन महिला कर्मचारियों के सहयोग से चैतन्यानंद एक पूरे नेटवर्क के जरिए छात्राओं पर मानसिक नियंत्रण बनाए रखता था।

लग्जरी लाइफस्टाइल और फर्जी दस्तावेज़

जांच में खुलासा हुआ है कि चैतन्यानंद के पास करीब डेढ़ करोड़ रुपये की लग्जरी कारें हैं। इनमें से एक गाड़ी पर यूनाइटेड नेशंस (UN) का फर्जी नंबर प्लेट भी लगाया गया था। पुलिस ने यह वाहन जब्त कर लिए हैं। इसके अलावा उसने अपने नाम से नकली किताबें छपवाईं, संस्थान की जमीनें किराए पर दीं और DVR से छेड़छाड़ कर सीसीटीवी रिकॉर्डिंग मिटाने की कोशिश की।

अभी भी फरार, पुलिस की कई टीमें तैनात

पुलिस ने बताया कि आरोपी अगस्त 2025 से फरार है और लगातार भेष बदलकर जगह बदल रहा है। उसकी आखिरी लोकेशन मुंबई के आसपास की बताई जा रही है। उसकी गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस ने विशेष टीमें गठित की हैं।