17.6 C
New York
Friday, January 16, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news पाक कप्तान ने अपने बल्लेबाजों को कोसा, कहा जाधव के लिए नहीं...

पाक कप्तान ने अपने बल्लेबाजों को कोसा, कहा जाधव के लिए नहीं थी कोई रणनीति

17

एक तरफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हांगकांग से मिली कड़ी टक्कर से सबक लेते हुए टीम के प्रर्दशन में सुधार की बात कही। दूसरी ओर पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने मैच के समाप्ति के बाद प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान बताय कि आखिर कहां चूक गए उनके बल्लेबाज। दरअसल आठ विकेट से मिली हार के बाद सरफारज ने कहा कि रणनीति में चूक हो गई। पाकिस्तान टीम ने जाधव के बारे में सोचा ही नहीं था। उनका पूरा फोकस चहल और कुलदीप की जोड़ी पर थी।

भुवी के दिया शुरुवाती झटका

लंबे अरसे के बाद टीम में लौटे भुनेश्वर कुमार बहुत समय से फॉम में नहीं चल रहे थे। जो एक चिंता का विषय था, लेकिन एन मौके पर भुवी का लय में आना पाकिस्तान के लिए हार की मुख्य वजह में एक है। रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘शुरू से ही हमने अनुशासित प्रदर्शन किया। हम कल की गलतियों से सीख लेना चाहते थे। हमारे गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. हम रणनीति पर कायम रहे और इस तरह के धीमे विकेट के लिए जो रणनीति बनायी थी उस पर पूरी तरह से अमल किया।’

उन्होंने कहा, ‘स्पिनरों ने कसी हुई गेंदबाजी की लेकिन शुरू में पहले दो विकेट हासिल करना महत्वपूर्ण था। शुरू में विकेट लेना अहम था क्योंकि उनकी बल्लेबाजी अच्छी है। इसलिए हम उनके लिए चीजें आसान नहीं बनाना चाहते थे। जब बाबर आजम और शोएब मलिक बल्लेबाजी कर रहे थे तब भी हमने धैर्य नहीं खोया।’

पांड्या की चोट ने जाधव को दिया मौका

रोहित ने केदार जाधव की भी तारीफ की जिन्होंने तीन विकेट लिए। उन्होंने कहा, ‘केदार अपनी गेंदबाजी पर काम कर रहा है और अपनी गेंदबाजी को गंभीरता से ले रहा है। उसने जो विकेट लिए वे हमारे लिए बोनस जैसे थे। विशेषकर हार्दिक पंड्या के चोटिल होने के बाद बीच में उसके ओवर महत्वपूर्ण थे।’


पाक ने बल्लेबाजों के प्रर्दशन का जिम्मेदार ठहराया

पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने कहा कि पहले पांच ओवरों में ही दो विकेट गंवाना उनकी टीम पर भारी पड़ा। उन्होंने हार के लिए बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया। सरफराज ने कहा, ‘हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही। हमने पहले पांच ओवरों में दो विकेट गंवाए और इसके बाद भी नियमित अंतराल में विकेट गंवाते रहे और मैच में वापसी नहीं कर सके। आप कह सकते हो कि हमने खराब बल्लेबाजी की।’

जाधव नहीं थे हमारे रणनीति में शामिल

सरफराज ने कहा, ‘बाबर आजम को छोड़कर हमने आसानी से विकेट गंवाए। इसलिए हमें देखना होगा कि भविष्य में कैसी बल्लेबाजी करनी है। हमने दो स्पिनरों के लिए तैयारी की थी, लेकिन तीसरे स्पिनर (जाधव) ने हमारे विकेट निकाले। सुपर फोर से पहले यह आंखें खोलने वाला मैच रहा।’ पाकिस्तान की सलामी जोड़ी सहित तीन विकेट लेने वाले भुवनेश्वर कुमार को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।