17.6 C
New York
Thursday, January 22, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home राज्य उत्तर प्रदेश यूपी में बढ़ा 3 लाख से ज्यादा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं का...

यूपी में बढ़ा 3 लाख से ज्यादा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं का मानदेय

10

यूपी में बढ़ा 3 लाख से ज्यादा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं का मानदेय

लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की 3.73 लाख आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं के मानदेय बढ़ाने का ऐलान किया है। पोषण अभियान के तहत मंगलवार को आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह ऐलान किया। 1.23 लाख आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्टफोन और 1.83 लाख इन्फैंटोमीटर वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि स्मार्टफोन से ये कार्यकत्रियां स्मार्ट बनेंगी और इससे शिशु-मातृ मृत्यु दर को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।

यूपी में बढ़ा 3 लाख से ज्यादा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं का मानदेय

मुख्यमंत्री ने हाल ही में प्रदेश की इन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं के बकाए के भुगतान के लिए संबंधित विभाग को आदेश जारी किए थे जो अब इन आंगनवाड़ी सेविकाओं को मिलने लगा है। प्रदेश की आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां और सहायिकाएं बेहद खुश हैं कि प्रदेश सरकार न सिर्फ उनका पिछला बकाया दे रही है बल्कि उनका मानदेय भी बढ़ा रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि चार साल पहले यही कार्यकत्रियां धरना-प्रदर्शन के लिए बदनाम थीं लेकिन मैं आंगनबाड़ी वर्कर, आशा, एएनएम की ताकत को जानता था। हमने इस ताकत को कोरोना के दौरान आजमाया और उत्तर प्रदेश का मॉडल पूरे विश्व में सराहा गया।

Also Read: अब खुले स्थान पर सौ से अधिक लोग हो सकेंगे शादी-समारोह में शामिल