17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home राष्ट्रीय राज्य मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया अमृत सरोवर मिशन का शुभारंभ,अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस...

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया अमृत सरोवर मिशन का शुभारंभ,अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस की श्रमिकों को दी बधाई

7

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज सोनीपत जिले के नाहरा गांव में आयोजित राज्य स्तरीय अमृत सरोवर मिशन के शुभारंभ अवसर पर कहा कि तालाबों को बचाने और उनके मरम्मत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में अमृत सरोवर मिशन की शुरूआत की है। जिस तरह भागीरथ ने गंगा नदी को धरा पर लाने के लिए प्रयास किया था, उसी तरह प्रधानमंत्री द्वारा जल की महत्ता पर यह भागीरथी प्रयास है। उन्होंने कहा कि पानी हमारी जमीन का रक्त है और बिना पानी की बंजर जमीन हम आने वाली पीढ़ी को विरासत में नहीं देना चाहते। मुख्यमंत्री ने यहां पहुंचकर सबसे पहले गांव गंगेश्वर सरोवर पर नारियल तोड़कर अमृत सरोवर मिशन का शुभारंभ किया और अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस की श्रमिकों को बधाई देते हुए स्वयं भी यहां पर श्रम दान किया। बता दे  इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेशभर के 111 स्थानों पर आयोजित अमृत सरोवर मिशन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने जल ही जीवन है के मूल मंत्र को समझा है और देशभर के तालाबों को बचाने का आह्वान किया है। उन्होंने देशभर के प्रत्येक जिले में 75 तालाबों को साफ करने या उनका मरम्मत करने की योजना पर काम करने के लिए कहा है। आज यह योजना उसी कड़ी का हिस्सा है।

अमृत सरोवर योजना के पहले चरण में प्रदेश के 1800 तालाबों का सौंदर्यीकरण और सुधारीकरण किया जाएगा।

अमृत सरोवर योजना के पहले चरण में प्रदेश के 1800 तालाबों का सौंदर्यीकरण और सुधारीकरण किया जाएगा। हर जिले से 75-75 तालाबों को इस योजना में शामिल किया जाएगा। 15 अगस्त तक यह काम पूरा करने का टारगेट रखा गया है। मुख्यमंत्री ने सोनीपत के गांव नाहरा में जनसमूह को संबोधित करते हुए एलान किया कि प्रदेश में 4 हजार से ज्यादा रिचार्ज बोरवेल लगाए जाएंगे जो बारिश के पानी व अन्य वेस्ट पानी को धरती के भीतर पहुंचाने का काम करेंगे। इससे पहले प्रदेश में 750 रिचार्ज बोरवेल लग चुके हैं। सीएम ने कहा कि सरकार की योजना है कि इस्तेमाल किए गए पानी की भी बर्बादी न हो और उसका फिर से इस्तेमाल किया जा सके। सेक्टरों में हर घर में पेयजल पाइप के साथ दूसरा पाइप भी पहुंचाया जाएगा जिसे गाड़ी धोने, बागवानी या अन्य काम के लिए इस्तेमाल होने वाला पानी सप्लाई किया जा सकेगा। उन्होंने गांव नाहरा में खेतों के कच्चे रास्ते पक्का करने, सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र, स्कूल की जर्जर इमारत को दुरुस्त करने व पार्क के लिए बजट को मंजूरी दी है।

Readalsoफरीदाबाद में पहला हाईटेक बस टर्मिनल सितंबर में बनकर होगा तैयार