यूपी की आशा बहनों को मिला नवरात्रि गिफ्ट, सीएम योगी ने की स्मार्टफोन वितरण की घोषणा

4

यूपी की आशा बहनों को मिला नवरात्रि गिफ्ट, सीएम योगी ने की स्मार्टफोन वितरण की घोषणा

लखनऊ- यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने चंदौली के लोगों के बाद अब प्रदेश की आशा बहनों को नवरात्रि का तोहफा देने का निर्णय लिया है। सीएम योगी ने प्रदेश की सभी आशा बहनों को स्मार्टफोन देने की घोषणा की है। सीएम योगी ने कोरोना काल में नवरात्रि, दशहरा, दीपावली आदि त्योहारों को मनाने के नियमों को लेकर बुधवार को  एक बैठक बुलाई थी, जिसमें सीएम योगी ने ये फैसला लिया। इस बैठक में स्मार्टफोन वितरण के साथ-साथ आगामी त्योहारों में कोविड-19 के प्रबंधन के लिए भी कई अहम फैसले लिए गए।

यूपी की आशा बहनों को मिला नवरात्रि गिफ्ट, सीएम योगी ने की स्मार्टफोन वितरण की घोषणा

बैठक में सीएम योगी ने कहा कि कोरोना काल में प्रदेश की आशा बहनों ने ग्राउंड जीरो पर रहकर लोगों की काफी मदद की है और ये स्मार्टफोन उनकी निस्वार्थ सेवा के लिए तोहफा है। प्रदेश की आशा बहनों के साथ-साथ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को भी स्मार्टफोन दिए जाएंगें। सीएम योगी ने संबधित अधिकारियों को ये आदेश दिया है कि जल्द से जल्द स्मार्टफोन वितरण की तैयारियां खत्म करकर वितरण प्रक्रिया को शुरु किया जाए।

यूपी की आशा बहनों को मिला नवरात्रि गिफ्ट, सीएम योगी ने की स्मार्टफोन वितरण की घोषणा

बता दें कि यूपी में पिछले घंटों में फिलहाल कोविड के सिर्फ 9 नए मामले दर्ज हुए हैं और 13 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। इसके अलावा यूपी के करीब 37 जिलों में एक भी कोरोना का एक्टिव केस नहीं है।

Also Read: सीएम योगी ने वाराणसी में टीका एक्सप्रेस व्हीकल सहित कई कार्यक्रमों का किया शुभारंभ