
आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव इन दिनों गर्लफ्रेंड विवाद के चलते न सिर्फ सियासी मुश्किलों में फंसे हैं, बल्कि पार्टी और परिवार—दोनों से दूरी बना चुके हैं। हालांकि, परिवार से फासले बढ़ने के बावजूद उनके दिल में माता-पिता के लिए मोह और चिंता कम नहीं हुई है।
रविवार को तेज प्रताप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक भावुक पोस्ट साझा की, जिसमें उन्होंने मां राबड़ी देवी और पिता लालू प्रसाद यादव के प्रति अपना प्यार जाहिर किया। उन्होंने लिखा, “मेरे प्यारे मम्मी पापा….
मेरी सारी दुनिया बस आपदोनों में ही समाई है।भगवान से बढ़कर है आप और आपका दिया कोई भी आदेश।आप है तो सबकुछ है मेरे पास।मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार चाहिए ना कि कुछ और। पापा आप नही होते तो ना ये पार्टी होती और ना मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे लालची लोग। बस मम्मी पापा आप दोनो स्वस्थ और खुश रहे हमेशा।”

इस पोस्ट के जरिए तेज प्रताप ने खुद को राजनीति का शिकार बताया और बिना किसी का नाम लिए उन लोगों पर भी निशाना साधा, जो उनके खिलाफ साजिशें रच रहे हैं। तेज प्रताप का ये इमोशनल अंदाज एक बार फिर उनके पारिवारिक लगाव को सामने लाता है, भले ही वो इस वक्त राजनीतिक और पारिवारिक रूप से अकेले नज़र आ रहे हों।