17.6 C
New York
Thursday, January 22, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news Crime भाजपा के पक्ष में वोट देने पर मुस्लिम युवक की हत्या, सीएम...

भाजपा के पक्ष में वोट देने पर मुस्लिम युवक की हत्या, सीएम योगी ने दिए जांच के आदेश

4

उत्तर प्रदेश: कुशीनगर जिले के रामकोला थाना क्षेत्र के गांव कटघरही में एक सप्ताह पहले चुनावी रंजिश में हुए मारपीट में घायल 28 वर्षीय युवक की इलाज के दौरान लखनऊ के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। शनिवार देर रात को जब बाबर का शव घर पहुंचा तो परिजनों ने शव को दरवाजे पर रखकर एसडीएम को बुलाने की मांग करने लगे। यह जानकारी मिलने के बाद क्षेत्रीय विधायक पीएन पाठक और एसडीएम कसया वरुण कुमार पांडेय लगभग 6 घंटे बाद मौके पर  उसके घर पहुंचे। दोनों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजनों को राजी किया। इसके बाद परिजनों ने शव का सुपुर्द ए खाक किया।

आपको बता दें कि भाजपा के पक्ष में वोट देने और जीत पर खुशी मनाने पर पिटाई में घायल युवक ने लखनऊ में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। रामकोला थाना क्षेत्र के कठघरही निवासी बाबर को भाजपा के पक्ष में वोट देने और क्षेत्रीय विधायक पीएन पाठक के जीत पर गांव में मिठाई बांटने और पटाखे फोड़ने को लेकर उसके पड़ोसियों से मारपीट हो गई थी, जिसमें बाबर गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसका इलाज लखनऊ के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। इलाज के दौरान बाबर की मौत हो गई। देर रात को जब उसका शव गांव पहुंचा तो कोहराम मच गया। उसके परिजन शव को दरवाजे पर रखकर एसडीएम को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे।

मौके पर सीओ खड्डा संदीप वर्मा रामकोला और एसओ डीके सिंह ने परिजनों को काफी मनाने की कोशिश की, लेकिन परिजन नहीं मानें। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। लगभग 6 घंटे के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम कसया वरुण कुमार पांडेय ने पीड़ित परिवार को त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया और क्षेत्रीय विधायक पीएन पाठक ने पीड़ित परिवार के बच्चों के पढ़ाई का जिम्मा लेते हुए न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजन माने और अंतिम संस्कार किया। एसओ डीके सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। दो आरोपियों की गिरफ्तारी भी कर ली गईं है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

वही इस मामले में रविवार को मुख्यमंत्री योगी ने ट्वीट करते हुए कुशीनगर के कठघरही गांव के बाबर की लोगों द्वारा पिटाई से हुई मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने मामले की गहनता से निष्पक्ष जांच हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

https://twitter.com/CMOfficeUP/status/1508131050391625728?s=20&t=7I0EWTE91FlVG9W1TWYd3A