एंटीलिया मामले में एनआईए ने की सचिन वाजे की गिरफ्तारी

1

मुंबई स्थित मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर जिलेटिन की छड़ों से लदी स्कॉर्पियो के मामले में गिरफ्तार मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे को सोमवार को निष्कासित कर दिया गया है। मुंबई पुलिस की यह कार्यवाई राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा सचिन वाजे को गिरफ्तार किए जाने के बाद की गई है।एंटीलिया के बाहर जिलेटिन विस्फोटक से भरी स्कॉर्पियो मिलने के मामले में गिरफ्तार किए गए सचिन वाजे ने सोमवार को बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की है । अदालत ने सचिन वाजे की याचिका स्वीकार ली है। एंटीलिया के बाहर जिलेटिन की छड़ों से भरी स्कॉर्पियो मामले की जांच करते हुए एनआईए को सीसीटीवी फुटेज में एक इनोवा भी दिखाई दी। बताया जा रहा है कि स्कार्पियो खड़ी करने के बाद चालक इसी इनोवा में बैठकर फरार हो गया। एनआईए के अधिकारी अब इसकी जांच कर रहे हैं कि क्या सफेद रंग की कार में सहायक पुलिस इंस्पेक्टर सचिन वाजे बैठे थे।सूत्रों के मुताबिक, सचिन वाजे से पूछताछ में एनआईए को इस केस से जुड़ी कई अहम जानकारी मिली है। यह भी पता चला है कि सीआईयू जिलेटिन की छड़ से लदी स्कार्पियो और उसके साथ दिखी इनोवा कार मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ही इस्तेमाल कर रही थी। स्कॉर्पियो के मालिक मनसुख हिरेन ने पुलिस को बताया था कि स्कार्पियो कार उसकी है, जो ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे के पास से गायब हो गई थी। इनोवा कार बरामद करने के बाद एनआईए ने सचिन वाजे का कॉल डिटेल भी खंगलाना शुरू कर दिया है। एनआईए यह जानना चाहती है कि आखिरकार, मुकेश अंबानी के आवास के पास विस्फोटक कार रखने का मकसद क्या था। इस मामले में एनआईए और एटीएस मिलकर काम कर रही हैं। जांच में यह भी निष्कर्ष निकाला गया है कि इस पूरे घटनाक्रम में सचिन वाजे राजदार हैं, लेकिन इसमें और कई लोग भी शामिल हो सकते हैं। इसलिए पूरी साजिश का पता लगाने के लिए सीआईयू के अन्य अधिकारियों से भी पूछताछ शुरू की गई है।