मुद्रा योजना के 10 साल पूरे, प्रधानमंत्री मोदी ने लाभार्थियों से की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के 10 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर देशभर के लाभार्थियों को अपने आवास पर आमंत्रित किया....

4

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के 10 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर देशभर के लाभार्थियों को अपने आवास पर आमंत्रित किया और उनसे सीधे संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने योजना से जुड़े अनुभवों को प्रेरणादायक और जीवन-परिवर्तनकारी बताया।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “मैंने पूरे भारत से मुद्रा लाभार्थियों को अपने निवास पर आमंत्रित किया था। उन्होंने इस योजना से उनके जीवन में आए बदलावों के बारे में रोचक जानकारी साझा की।”

उन्होंने लिखा कि आज जब हम मुद्रा योजना के 10 वर्षों का उत्सव मना रहे हैं, यह समय उन करोड़ों नागरिकों को बधाई देने का है, जिनके जीवन में इस योजना ने एक सकारात्मक मोड़ लाया।

प्रधानमंत्री ने कहा, “इस दशक में मुद्रा योजना ने कई सपनों को हकीकत में बदला है। इसने उन लोगों को सशक्त किया है जिन्हें पहले वित्तीय सहायता से वंचित रखा गया था। यह योजना साबित करती है कि भारत के लोगों के लिए कुछ भी असंभव नहीं है!”

पीएम मोदी ने यह भी बताया कि योजना के लाभार्थियों में से 50% से अधिक अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग से आते हैं। 70% से अधिक लाभार्थी महिलाएं हैं।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक मुद्रा ऋण न सिर्फ पूंजी लाता है, बल्कि सम्मान, आत्म-सम्मान और अवसर भी लेकर आता है। प्रधानमंत्री ने लिखा कि यह योजना वित्तीय समावेशन के साथ-साथ सामाजिक समावेशन और आर्थिक स्वतंत्रता को भी सुनिश्चित करती है। इससे समाज के उन वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ा गया है जो लंबे समय से आर्थिक संसाधनों से दूर थे।

आगे भी जारी रहेगा समर्थन

प्रधानमंत्री मोदी ने आश्वासन दिया कि सरकार का अगला लक्ष्य ऐसा मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र बनाना है, जिसमें हर महत्वाकांक्षी उद्यमी को ऋण तक सहज पहुंच मिले। उन्होंने कहा, “हमारा प्रयास रहेगा कि हर नागरिक आत्मविश्वास के साथ अपने सपनों को साकार कर सके।”