17.6 C
New York
Wednesday, January 21, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news MTV शो ‘Ace of space’ के कंटेस्टेंट दानिश की कार ऐक्सिडेंट में...

MTV शो ‘Ace of space’ के कंटेस्टेंट दानिश की कार ऐक्सिडेंट में हुई मौत

3

: एमटीवी के शो Ace of space के कंटेस्टेंट दानिश कि कार ऐक्सिडेंट कि वजह से मौत हो गई। खबर के मुताबिक गुरूवार कि सुबह दानिश शादी से वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान उनके कार का ऐक्सिडेंट हो गया और उनकी मौत हो गई। जिसकी वजह से दानिश कि गाड़ी भी बुरी हालत में मिली है।

आपको बता दे कि यह दुर्घटना मुंबई के वाशी में हुई है।  दानिश का पुरा नाम दानिश जेहन था। उनकी उम्र 21 साल थी। वे एक मिडिल क्लास फैमिली से थे। और एमटीवी के शो Ace of space  में भी नज़र आ चुके है।

दानिश अपने यूट्यूब वीडियोज और ब्लॉग्स की वजह से चर्चित थे। दानिश जेहन यूट्यूब के अलावा सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर बहुत सक्र‍िय रहे हैं। इस घटना से दानिश के फैंस काफी दुखी हैं। सभी ने ट्वीटर पर दानिश को श्रदधांजलि दी है।

यदि आप पत्रकारिता क्षेत्र में रूचि रखते है तो जुड़िए हमारे मीडिया इंस्टीट्यूट से:-