वस्‍त्र मंत्रालय ने चिकित्‍सकीय कपड़े के उत्पादन एवं आपूर्ति की निगरानी के लिए आपातकालीन नियंत्रण कक्ष स्थापित किया

1

केंद्रीय वस्‍त्र मंत्रालय ने चिकित्‍सकीय कपड़ा (एन-95 मास्क, बॉडी कवरल्स और मेल्टब्लाऊन फैब्रिक) के उत्पादन एवं आपूर्ति की निगरानी के लिए एक आपातकालीन नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है ,जो कोविड-19 वैश्विक महामारी से निपटने के लिए आवश्यक है। आपातकालीन नियंत्रण कक्ष विशेष सचिव पीके कटारिया, (मोबाइल नंबर 9818149844) की देखरेख में काम करेगा। वस्‍त्र मंत्रालय के निम्नलिखित अधिकारी नियंत्रण कक्ष से जुड़े हैं ।

निहार रंजन दास,संयुक्त सचिव, मोबाइल नंबर 9910911396, एच के नंदा,निदेशक, मोबाइल 9437567873, 3,बलराम कुमार,निदेशक, मोबाइल 9458911913 है । इस पर संपर्क किया जा सकता हैं ।जमीनी स्तर पर स्थिति का जायजा लेने के लिए अनेक  अधिकारियों को भी नियुक्त किया गया है।यदि किसी को चिकित्‍सकीय कपड़ा (एन-95 मास्क और बॉडी कवरल्स) की आपूर्ति से संबंधित कोई समस्या हो तो वे इन अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।

भरत पांडेय