नेपाल में रिश्वत के आरोप लगने के बाद मंत्री ने दिया इस्तीफा

0

नेपाल में संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री गोकुल बास्कोटा ने एक विवादित वीडियो क्लिप के लीक होने के बाद इस्तीफा दे दिया। इस वीडियो क्लिप में उन्हें सरकार के लिए प्रिंटिंग प्रेस की खरीद पर रिश्वत के लिए कथित सौदेबाजी करते हुए सुना जा सकता है। प्रतिनिधि सभा के स्पीकर अग्नि प्रसाद सापकोटा ने सदन को संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री गोकुल बास्कोटा के इस्तीफे के बारे में जानकारी दी।

एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल ने बास्कोटा तथा स्विस कंपनी के लिए काम करने वाले एक नेपाली एजेंट की बातचीत लीक की। इस बातचीत में मंत्री उपकरण की खरीद के संबंध में ज्ञापन समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए 70 करोड़ रुपये की रिश्वत को लेकर कथित सौदेबाजी कर रहे हैं। बाद में बास्कोटा ने ट्वीट किया कि उन्होंने नैतिक आधार पर इस्तीफा दिया है।