मंत्री नकवी ने कहा मुस्लिम समुदाय ने लिया फैसला, रमजान में घर पर ही करेंगे इबादत, Social Distancing का करेंगे पालन

0

देश इस वक्त कोरोना महामारी के खतरे से जंग लड़ रहा है। देश के सभी राज्यों में लॉकडाउन किया गया है। इस बीच लगातार कोरोना पॉटिजिव मरीजों के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच 24 अप्रैल से मुस्लिम समुदाय के पवित्र महीने रमजान की शुरुआत होने जा रही है।

लॉकडाउन के बीच कोरोना के खतरे को देखते हुए मुस्लिम समुदाय ने बड़ा फैसला लिया है। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) का हाल ही में एक बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा कि सभी धार्मिक नेताओं, सामाजिक संस्थाओं ने मिकलकर तय किया है और मुस्लिम समुदाय से रमजान के महीने में सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने के साथ ही घरों में ही इबादत करने की अपील की जाएगी।

केंद्रीय मंत्री ने दिया ये बयान

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि ‘रजमान के पवित्र महीने की 24 अप्रैल से शुरुआत होने जा रही है। सभी धार्मिक नेताओं, धार्मिक और सामाजिक संस्थानों ने साथ मिलकर तय किया है कि सभी मुस्लिम समुदाय से ये अपील करेंगे कि घरों में ही रहकर इबादत करें, इफ्तार और अन्य रिवाजों का को घरों में ही करें। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें।