17.6 C
New York
Wednesday, January 21, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news Entertainment #MeToo: अब सलमान, सोहेल और अरबाज का नाम भी

#MeToo: अब सलमान, सोहेल और अरबाज का नाम भी

13

बालीवुड़ मे चल रहे #MeToo में अब ऎसा नाम सामने आया है। जो आपको चौंका देने वाला है। वो नाम है, सुपरस्टार सलमान खान का। सलमान पर ये आरोप हाल ही में बिग बॅास की एक्स कंटेस्टेंट पूजा मिश्रा ने सलमान पर खुलेआम रेप का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं उन्होंने सलमान के साथ-साथ उनके दोंनो भाई अरबाज खान और सोहेल खान का भी नाम घसीटा है।बता दें कि, सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें पूजा मिश्रा ने सलमान खान और उनके भाईयों पर बेहद ही संगीन और घिनौना आरोप लगाया है। उन्होंने वायरल वीडियो में कहा है कि फिल्म ‘सुल्तान’ की शूटिंग के दौरान सलमान, सोहेल और अरबाज ने उनके रूम में आकर उनका रेप किया था।वहीं दूसरी ओर हाल ही में बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और हेयर स्टाइलिस्ट सपना भवनानी ने बॅालीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन पर आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि ‘यह अब तक का सबसे बड़ा झूठ है। सर, फिल्म ‘पिंक’ रिलीज हो कर जा चुकी है और आपकी जो एक्टिविस्ट वाली इमेज है वो भी जाने वाली है। सच बहुत जल्द सामने आएगा। उम्मीद कर रही हूं कि आप अपने हाथ चबा रहे होंगे क्योंकि नाखून कम पड़ जाएंगे।’ अब उनकी इस धमकी में कितनी सच्चाई है कितनी नहीं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।