17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news मारुति सुज़ुकी का मिशन ग्रीन मिलियन: कुछ ही वर्षों में दौड़ेंगी 10...

मारुति सुज़ुकी का मिशन ग्रीन मिलियन: कुछ ही वर्षों में दौड़ेंगी 10 लाख नई ईको-फ्रेंडली गाड़ियां

5

मारुति सुज़ुकी का हम भारतीयों के साथ बड़ा गहरा रिश्ता रहा है आज भी अगर गाड़ी वालों से पूछा जाए कि उनकी पहली गाड़ी कौन सी थी तो ज़्यादातर लोग मारुति सुज़ुकी का ही नाम लेंगे इस कंपनी की विश्वसनीयता का अंदाज़ा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि पिछले 37 सालों में मारुति सुज़ुकी की 2 करोड़ से भी ज़्यादा गाड़ियां भारतीय मार्केट में बिक चुकी हैं यह आंकड़ा पार करने वाली मारुति सुज़ुकी देश की पहली कंपनी है ग़ौरतलब है कि जहां कंपनी ने 1 करोड़ गाड़ियों की बिक्री अपने

संचालन के पहले 29 सालों में की, वहीं अगली 1 करोड़ गाड़ियों को बेचने में मारुति सुज़ुकी को केवल 8 साल लगे, जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है इससे पता चलता है कि पिछले कुछ सालों में मारुति सुज़ुकी पर भारतीयों का भरोसा और भी ज़्यादा बढ़ गया है और इस भरोसे के साथ आने वाली ज़िम्मेदारी को वह भली-भांति समझते हैं MSIL का ग्रीन और स्मार्ट प्रौद्योगिकियों का समर्थन करना और उन्हें अपनाना बताता है कि वह आने वाली पीढ़ियों को एक प्रदूषण रहित वातावरण देने के लिए प्रतिबद्ध हैं

पिछले एक दशक में MSIL के ग्राहकों ने लगातार साफ़ सुथरी और स्मार्ट टेक्नोलॉजी को चुना है. इसी का नतीजा है कि वह पिछले 10 सालों में 11.5 लाख से भी ज़्यादा गाड़ियों की बिक्री करने में सफल रहे हैं साफ़ पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मज़बूती देते हुए MSIL ने ‘मिशन ग्रीन मिलियन’ की शुरुआत की है, जिसके अंतर्गत कंपनी ने अगले कुछ सालों में दस लाख ईको-फ्रेंडली गाड़ियां (green vehicles) सड़क पर उतारने की ठानी है