एक ऐसा देश जहां दूसरो की बीवियों को चुराकर मर्द करते है ऐसे काम.. पढे़ पूरी खबर

0

दुनियाभर में शादी ब्याह को लेकर अलग अलग रीति-रिवाज हैं। ऐसे में एक देश का रिवाज़ ऐसा हैं जो आपको हेरान कर देगा वहा एक ऐसे रिवाज को माना जाता है जहां लोग एक दूसरे की बीवियों को चुराकर शादी करते हैं। जानिए इस अनोखे रिवाज और रस्म के बारे में। पश्चिमी अफ्रिका में भी एक ऐसा ही अनोखा रिवाज जहां वोदाब्बे जनजाति के लोग एक दूसरे की बीवियों को चुराकर शादी करते हैं। इस तरह की शादी इस जनजाति के लोगों की पहचान होती है। इस रिवाज के अनुसार यहां पहली शादी घर वालों की मर्जी से की जाती है, लेकिन दूसरी शादी करने के लिए पुरुषों को किसी की पत्नी को चोरी करना होता है।

इसके लिए हर साल सिंतबर में गेरेवल फेस्टिवल आयोजित किया जाता है। लड़के इस त्योहार की तैयारी बहुत धूमधाम से करते हैं। इस फेस्टिवल के दौरान पुरुष चेहरे पर लाल रंग लगाकर आते हैं और महिला को रिझाने की कोशिश करते है। ऐसा करते समय उन्हें इस बात का ध्यान देना होता है कि महिला का पति ये सब न देख रहा हो और उसे इस बात का कुछ पता न हो। महिला के मान जाने के बाद पुरुष पहले से शादीशुदा महिला को वहां से लेकर भाग जाते हैं। बाद में समुदाय के लोग उन दोनों की शादी करवा देते हैं। इस तरह की शादी को इस समुदाय के लोग लव मैरेज मानकर स्वीकार करते हैं।

अगर आप भी  एक पत्रकार बनना चाहते है तो हमारे मीडिया इंस्टीट्यूट में संपर्क करें।

यह भी देखे –