17.6 C
New York
Thursday, January 15, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news Crime विवाहित महिला का रौद्र रूप आया सामने, झगड़े में पत्नी का खौफनाक...

विवाहित महिला का रौद्र रूप आया सामने, झगड़े में पत्नी का खौफनाक हमला!

15

राजस्थान के झालावाड़ जिले के बकानी कस्बे में एक विवाहित महिला का रौद्र रूप सामने आया है.दरअसल,आपसी झगड़े के चलते महिला ने पति की जुबान काटकर रख दी. हैरानी की बात यह है कि पत्नी ने पति की जीभ अपने दांतों से काटकर अलग कर दी. घटना के बाद परिजनों मे हड़कंप मच गया और आनन फानन मे घायल को बकानी सीएचसी अस्पताल लाया गया जहां से उसे प्राथमिक उपचार देकर झालावाड़ रेफर कर दिया गया.

ख़बर के अनुसार, देर रात दोनों पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिस पर पत्नी रवीना ने अपने दांतों से पति कन्हैयालाल की जीभ काट दी. वहीं घटना के बाद रवीना ने कमरे के अंदर की कुंदी लगाकर दंराती से आत्महत्या करने की भी कोशिश की. लेकिन परिजनों ने उसे समझा बुझाकर कमरे का दरवाजा खुलवाया. घटना की जानकारी मिलने के बाद बकानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के परिजनों को बुलाकर उसे उसके परिजनों को सौंप दिया. बताया जा रहा है कि घायल कन्हैयालाल सेन के परिजनों ने अभी तक पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं करवाया है.

ReadAlso;बिक गया ट्विटर की नीली चिड़िया वाला आइकॉनिक Logo, जानें कितने की लगी बोली