17.6 C
New York
Thursday, January 15, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news Crime इश्क में अंधी हुई नौकरानी: प्रेमी के लिए किए हैरान करने वाले...

इश्क में अंधी हुई नौकरानी: प्रेमी के लिए किए हैरान करने वाले कारनामे

10

यूपी के बहराइच में पुलिस ने घर में काम करने वाली एक बाई व उसके प्रेमी को चोरी के आरोप में जेल भेज दिया है. आरोपी महिला अपने प्रेमी के शौक पूरा करने के लिए जिस घर में झाड़ू पोंछा का काम करती थी, उसी घर में उसने लाखों की ज्वेलरी व नकदी पार कर दी. पुलिस ने महिला की तस्दीक पर प्रेमी के घर से चोरी के गहने भी बरामद किए हैं.

दरअसल, थाना कोतवाली नगर अंतर्गत काजीपुरा मोहल्ले की रहने वाली आरिवा पुत्री साबिर व उसके कथित प्रेमी अरुण सोनी की अजब प्रेम की गजब कहानी से हर कोई हैरत में है. अरुण की प्रेमिका आरिवा जो कि पास के ही घर में महज 800 रुपये महीने पर बतौर बाई घर में झाड़ू पोंछे का काम करती थी, उसने अपने प्रेमी के शौक पूरा करने के लिए घर की साफ सफाई करते-करते घर मालिक की पूरी तिजोरी ही साफ कर दी.

इन चोरी के गहनों और नकद रुपयों में से आरिवा ने कुछ गहने बेचकर सबसे पहले अपने प्रेमी के लिए लगभग सवा लाख रुपयों की नई राइडर मोटरसाइकिल खरीदी. बाकी सारी ज्वेलरी अपने प्रेमी के घर पर छुपा दिया, जिसे वो दोनों बाद में अपनी मौज मस्ती पर खर्च करने वाले थे.