साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू की धमाकेदार फिल्म महर्षि सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। एक्शन ड्रामा फिल्म महर्षि को वामसी पैदीपली ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में महेश बाबू, अल्लारी नरेश, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू मुख्य भूमिकाओं में हैं। इससे पहले महेश बाबू की पिछली रिलीज भारत अने नेनू थी, जो कि बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी।
महेश बाबू की महर्षि को जिस तरह के सोशल मीडिया रिएक्शन मिल रहे हैं, उसे देखकर लगता है कि ये मूवी भी ब्लॉकबस्टर होगी। महेश बाबू की महर्षि को सोशल मीडिया पर पब्लिक और सितारो से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है।
डायरेक्टर ए आर मुरगुदास ने ट्वीट कर लिखा- “महेश बाबू को महर्षि की ग्रैंड सफलता के लिए बधाई। ये फिल्म आपकी मेहनत और सच्चे दिल की वजह से सुपरहिट होगी”। वैसे फिल्म क्रिटिक्स ने भी महर्षि की सराहना की है।
फैंस महर्षि को ऑल टाइम फेवरेट मूवी बता रहे हैं। दर्शकों को फिल्म का कॉन्सेप्ट काफी पसंद आ रहा है।