17.6 C
New York
Thursday, January 15, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news 14 अप्रैल के बाद भी बढ़ सकता है Lockdown, जानिए क्यों कहा...

14 अप्रैल के बाद भी बढ़ सकता है Lockdown, जानिए क्यों कहा जा रहा ऐसा

3

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग का ऐलान करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की थी। यह लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म हो रहा है और हर किसी के जेहन में यही सवाल है कि क्या 15 अप्रैल से सबकुछ पहले जैसा हो जाएगा। बहरहाल, संकेत तो ऐसे नहीं मिल रहे हैं।एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक,

विभिन्न राज्य सरकारों और विशेषज्ञों ने मोदी सरकार से लॉकडाउन बढ़ाने की अपील की है। राज्य सरकारों का भी मानना है कि कोरोना वायरस को और फैलने से रोकना है तो लॉकडाउन को बढ़ाना होगा। आगे खबर यह है कि केंद्र सरकार विचार कर रही है और लॉकडाउन पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा। पलायन और मरकज ने फेर दिया पानी, इसलिए लॉकडाउन जरूर कहा जा रहा है

कि मजदूरों के पलायन और निजामुद्दीन मरकज के कारण 21 दिन के लॉकडाउन का वो फायदा नहीं मिला, जो मिलना था। सरकार को उम्मीद थी कि कोरोना वायरस के केस डबल होने की दर भारत में 7 से 8 दिन रहेगी, लेकिन इन दो घटनाओं के कारण यह घटकर 4.1 रह गई है। ऐसे में लॉकडाउन बढ़ाना जरूरी हो गया है। कई रिपोर्ट में कहा गया है कि 21 दिन का लॉकडाउन काफी नहीं होगी। इसे 49 दिन तक बढ़ाना जरूरी होगा।