17.6 C
New York
Monday, January 19, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news देशभर में 3005 खेल मैदानों को जियो टैग : केंद

देशभर में 3005 खेल मैदानों को जियो टैग : केंद

5

केंद्र सरकार ने सोमवार को राज्यसभा में बताया कि अभी तक देश में 3005 खेल मैदानों को जियो टैग दिया गया है और इनमें से 109 खेल मैदान तेलंगाना में हैं । युवा कार्यक्रम और खेल राज्य मंत्री किरेन रीजीजू ने राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी देते हुए बताया कि खेल राज्य का विषय होने के कारण खेल मैदानों के विकास का उत्तरदायित्व संबंधित राज्य सरकारों का है । केंद्र सरकार बड़ी कमियों को दूर कर उनके प्रयासों में सहयोग करती है। उन्होंने बताया कि खेलो इंडिया स्कीम के तहत इस मंत्रालय ने तेलंगाना सहित देश के राज्यों ,

संघ शासित प्रदेशों में खेल अवसंरचना सुविधाओं के विकास के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में खेल मैदानों सहित 179 खेल अवसंरचना परियोजनाओं को मंजूरी दी है। रीजीजू ने बताया कि मंत्रालय ने देश के सभी खेल मैदानों की जियो टैगिंग शुरू की है और इस सूचना को जनता के साथ साझा करने पर कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया कि अभी तक देशभर में 3005 खेल मैदानों की जियो टैगिंग की है और इनमें से 109 खेल मैदान तेलंगाना में हैं ।