जानिए कैसे करें JEE Main की तैयारी आखिरी 45 दिनों में

1

नई दिल्ली। JEE Main 2018 की परीक्षा तिथि करीब आने के साथ-साथ सभी उम्मीदवारों के लिए विडम्वनाएँ बढ़ जाती हैं। इसके दो प्रमुख कारण सकते हैं – कई उम्मीदवार बोर्ड्स की तैयारी के कारण जेईई की ओर ज़्यादा ध्यान नहीं दे पाते और दूसरा की काफी विद्यार्थी अपनी तैयारी और अभ्यास के बाबजूद परीक्षा के भय से चिंतित रहते हैं। आखरी 45 दिन परीक्षा से पहले बहुत महत्वपूर्ण होते हैं क्योंकि इसमें अगर आप शुरआत से अपनी तैयारी करना आरम्भ करेंगे तो उपयुक्त परिणाम हासिल करना बेहद कठिन होगा। इसी कठिन कार्य को आपके लिए कुछ आसान बनाने के लिए हम कुछ सहज टिप्स लेके आज आपके सामने प्रस्तुत हुए हैं।

JEE Main 2018 से जुड़ी सभी जानकारी पाइये यहां क्लिक करके 

आपको बता दें, जॉइंट इंट्रेंस एग्जाम (जेईई) एक ऐसा ही इंट्रेंस एग्जाम है जो दो भागों में आयोजित की जाती है – पहली जेईई मेन और फिर जेईई एडवांस। इन दोनों परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने के बाद आईआईटी, एनआईटी तथा अन्य संस्थानों में छात्रों का दाखिला होता है। अगर सभी कुछ उम्मीदवार महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखें और सही रणनीति के तहत आगे तैयारी करें तो शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थानों में पहुंचने की राह बहुत आसान हो जाएगी:-

1. अच्छी रणनीति बनायें

जब आपके जेईई मेन परीक्षा के लिए बस 45 दिन रह गए हो तो आपको एक मजबूत रणनीति बनानी चाहिए, जिसपर आप निरंतर अमल कर सकें। तीनों विषयों (फिजिक्स ,केमिस्ट्री तथा मैथ्स) पर बराबर ध्यान देते हुए फिजिक्स के  महत्वपूर्ण फोर्मूले, केमिस्ट्री के समीकरण तथा गणित के सूत्रों को अच्छी तरह से याद कर लें। अपनी रणनीति इस प्रकार बनाये कि आप उसे पूर्णत: नियंत्रित कर सकें। किसी अनुभवी व्यक्ति या विषय वस्तु विशेषज्ञ से राय लेकर ही रणनीति बनाये। आसन विषयों को दोहराते हुए उन विषयों पर काम करें जो आपको कठिन लगता है।

2. समय के अनुसार बाटें सिलेबस

जब परीक्षा के लिए कुछ दिन ही बचें हो, तो समझ नहीं आता है कि कहाँ से शुरू की जाए। सबसे पहले अपने सिलेबस को समय के अनुसार बाँट लें। पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को देखें, जो अध्याय महत्वपूर्ण हो उस पर ज्यादा ध्यान दें। इतने कम समय में पूरा सिलेबस कवर करना तो मुमकिन नहीं है, परंतु आप महत्वपूर्ण अध्याय की तैयारी अच्छे से कर सकते हैं। ऐसे अध्यायों पर ज्यादा ध्यान दें, जो परीक्षा में बार- बार पूछे जा चुके हों। हर विषयों को कम से कम 3 से 4 घंटे का समय दें। जिससे आपका उस विषय पर मजबूत पकड़ हो जाये और आप परीक्षा में उसे अच्छी तरह से कर पाएं। आपने जिस समय पर जो विषय बाँट रखा है, उसे उसी समय पर पढ़ लें। अगर आप उसे टाल देंगे, तो वो आप उसे कभी कवर नही कर पाएंगे। अपने सभी विषयों को ध्यान से मन लगाकर तथा समझकर पढ़ें जिससे एक बार में ही वह आपके समझ आ जायें।

3. पढ़ें एनसीईआरटी की पुस्तकें

अगर आपने पिछले प्रश्न-पत्रों को देखा होगा, तो पाएंगे की ज्यातर प्रश्न NCERT की पुस्तकों से ही पूछा जाता है। NCERT की पुस्तकों को ज्यादा पढ़ें। इन पुस्तकों में सारी टॉपिक्स वर्णात्मक और सटीक तरीकों से दी गयी है, जो आपको
आसानी से समझ में आ जाएंगी। भौतिकी एवं रसायन विज्ञान के विषयों में महत्वपूर्ण अध्यायों के एक-एक पंक्ति को ध्यान से पढना चाहिए। परीक्षा के अंतिम दिनों में NCERT की पुस्तक की ही प्राथमिकता है और बाजार में बहुत सी पुस्तकें है जो आपको भ्रमित करती है। बिना भ्रमित हुए आप लगातार अभ्यास करते रहें।

4. Mock जाँच

परीक्षा के कुछ दिन पहले आपको मॉक टेस्ट जरुर देने चाहिए ,जिससे ये पता चल पाए की आपकी तैयारी पूरी हुई है या नहीं। आपको, 10 साल से परीक्षा में आये प्रश्नों को लगातार अभ्यास करना चाहिए। हर साल के प्रश्नों का पैटर्न लगभग समान ही होता है, मॉक टेस्ट अभ्यास में लेने से आपका आत्मविश्वास बढेगा और आप परीक्षा में प्रश्न पत्र को अच्छी तरह से हल कर पाएंगे। आपको हर रोज दो या तीन प्रश्न- पत्र हल करने चाहिए, इससे आपका भ्रम दूर होगा और आत्मविश्वास बढेगा। किसी भी परीक्षा की तैयारी कम समय में करने के लिए मॉक टेस्ट हल करना सबसे अच्छा और आसान तरीका है।

5. रखें सकारात्मक सोच

आपकी सोच सकारात्मक होनी चाहिए। किसी भी मंजिल को पाने के लिए स्वयं पर विश्वास होना बहुत जरुरी है। आपको कभी भी ये नहीं सोचना चाहिए की मैं यह काम नहीं कर सकता, बल्कि आपको यकीन होना चाहिए की मैं यह काम जरुर कर सकता हूँ। सकारात्मक सोच आपके अन्दर एक उर्जा का संचार करता है, जिससे आप उस काम को करने में सक्षम हो पाते हैं। इसीलिए हमेशा सकारात्मकता के साथ jee main की तैयारी करें।

6. सभी विषयों के महत्वपूर्ण टॉपिक्स का अधिक अभ्यास करें

आपके पास 3 महत्वपूर्ण विषय होते हैं, जिसकी तैयारी आपको करनी होती है। आइये जानते हैं कुछ महत्वपूर्ण प्रकरण जिसपर आप ध्यान देंगे:-

फिजिक्स

  • Simple Harmonic Motion
  • Waves
  • Law of Motion
  • Heat and Thermodynamics
  • Optics
  • Electrostatics
  • Current Electricity

फिजिक्स एक ऐसा विषय है जिसमे आपको कोई भी विषय याद नहीं करना पड़ता। अगर आपने किसी अध्याय को अच्छी तरह से समझ लिया है तो वह आप आसानी से कर सकते हैं। आप बार-बार अभ्यास करके फिजिक्स को अच्छी तरह से समझ सकते हैं, इसीलिए हर दिन इसे दोहराएँ।

केमिस्ट्री

  • Carbohydrate, Amino Acids and polymer
  • Carboxylic Acids and Derivatives
  • Hydrocarbons
  • Amines
  • Gaseous state
  • Solution and colligative properties
  • General organic chemistry
  • Atomic structure
  • Periodic Table and Representative Elements
  • Transition Elements and coordination chemistry

केमिस्ट्री सबसे ज्यादा स्कोरिंग विषय है, इसमें आप ज्यादा से ज्यादा अंक प्राप्त कर सकते हैं। केमिस्ट्री के लिए NCERT की पुस्तक सबसे अच्छी है, जिसमें सारी टॉपिक्स वर्णनात्मक ढंग से समझाया गया है। आप एक एक टॉपिक अच्छे से पढ़ें तो आप केमिस्ट्री में अच्छे अंक ला पाएंगे।

गणित

  • Trigonometry
  • Sequence and series
  • Complex Number, Quadratic Equations
  • Continuity/ Differentiability, Limits
  • Integral calculus
  • Coordinate Geometry

गणित एक ऐसा विषय है, जिसमें आप जितना अभ्यास करेंगे उतना ही अच्छा होगा। अगर आपने अब तक अपनी तैयारी शुरू नहीं की है तो आज से ही शुरू कर दीजिये। IIT JEE कठिन जरुर है परन्तु नामुमकिन नहीं, आप मेहनत कर इसमें सफलता हासिल कर सकते हैं। ये थी कुछ महत्वपूर्ण टिप्स, मैं उम्मीद करती हूँ की ये टिप्स आपके लिए काफी प्रभावपूर्ण साबित होंगे। JEE Main की तैयारी में उपर्युक्त टिप्स आपके बहुत काम आएगा।