17.6 C
New York
Friday, January 30, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Entertainment Bollywood जानें आखिर कब तक बदलेगी फिल्म जबरिया जोड़ी की रिलीज डेट?

जानें आखिर कब तक बदलेगी फिल्म जबरिया जोड़ी की रिलीज डेट?

3

– सिद्धार्थ मलहोत्रा और परिणीति चोपड़ा की फिल्म के पोस्टर्स और गानों को देखकर ऐसा लग रहा है कि फिल्म बहुत अच्छी होगी। लेकिन ऐसा लगता है कि जैसे इस फिल्म पर घोर संकट छाया हो। क्योंकि, हर बार इस फिल्म की रिलीज डेट को खिसकाकर आगे कर दिया जाता है। बता दें कि, सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की यह फिल्म जबरिया जोड़ी की सबसे पहले रिलीज डेट 17 मई रखी गई थी। लेकिन अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे के रिलीज होने के कारण फिल्म की रिलीज डेट को फित से खिसकाकर 12 जुलाई को शिफ्ट कर दी गई थी। लेकिन फिर बदकिस्मती से फिल्म की रिलीज डेट ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 से टकरा गई, जिसके कारण फिल्म के निर्देशक ने रिलीज डेट 2 अगस्त को शिफ्ट कर दी थी। मगर एक बार फिर तरण आदर्श ने जबरिया जोड़ी का नया पोस्टर निकालते फिल्म की रिलीज़ डेट 2 अगस्त से आगे बढ़ाकर 9 अगस्त कर दी है। साथ ही फिल्म के इस नए पोस्टर में बंदूक लिए सिद्धार्थ और परिणीति एक पीले रंग की जीप पर बैठें हैं। वहीं जीप में इन दोनों के पीछे कईं लोग बैठे नजर आ रहे हैं। यह फिल्म प्रशांत सिंह के निर्देशन में बनी है। साथ ही फिल्म में अपारशक्ति खुराना भी एक अहम किरदार निभाते नज़र आएंगे। सबसे बड़ी बात है कि, फिल्म के पहले टाइटल शॉटगन शादी को बदलकर जबरिया जोड़ी रख दिया गया है। लेकिन अब भी फिल्म की रिलीज़ डेट को लेकर लोगों के मन में एक संदेह सा है कि यह फिल्म रिलीज़ होगी भी या नहीं, क्योंकि लोग सिद्धार्थ और परिणीति की इस फिल्म के लिए ज्यादा इंतज़ार नहीं कर पा रहे हैं। अब देखना यह है कि, फिल्म 9 अगस्त को रिलीज होगी या फिर लोगों को चकमा देकर आगे शिफ्ट हो जाएगी।

रिपोर्ट- अनुभव जैन