17.6 C
New York
Wednesday, January 21, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news जानें मैनिक्यौर कराने के अनेक फायदों के बारे में

जानें मैनिक्यौर कराने के अनेक फायदों के बारे में

9

: अकसर लड़के और लड़कियां बेहतर दिखने के लिए अनेक ब्यूटी ट्रीटमेंट्स करते हैं और उनमें मैनिक्यौर भी शामिल है।खासकर लड़कियां मैनिक्यौर कराने केे लिए पार्लर में खूब पैसे खर्च करती हैं।

आपको बता दें कि मैनिक्यौर एक ब्यूटी ट्रीटमेंट्स है जिससे आपके हाथ बिलकुल साफ,मुलायम और खूबसूरत दिखने लगते हैं।तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि भला मैनिक्यौर ने आपको क्या-क्या लाभ होता है-

गर्म तेल का मैनिक्यौर की प्रकिया के दौरान नाखून के आस-पास की त्वचा नरम हो जाती है साथ ही इससे हैंगनेल्स की समस्या भी दूर हो जाती है।
मैनिक्यौर करवाने से नाखून जल्दी बढ़ते हैं।
क्यूटिकल्स का स्वास्थ बेहतर बनाने में लाभदायक होता है।
इससे नाखून मजबूत और साफ रहते हैं।
मैनिक्यौर लंबे समय तक स्किन संबंधी समस्याओं को दूर करता है।
मैनिक्यौर की मसाज से ब्लड सर्कुलेशन सही रहता है।
मैनिक्यौर के गरम तेल से नाखून मॉश्चराइज होते हैं।

रिर्पाट-कंचन शर्मा

यदि आप पत्रकारिता क्षेत्र में रूचि रखते है तो जुड़िए हमारे मीडिया इंस्टीट्यूट से:-