गर्मी से परेशान लोग बारिश की आश लगाए बैठे है कुछ राज्य ऐसे है जहां पर बारिश की कमी लोगों को खल रही है । दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत के राज्य यूपी, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, के करोड़ो लोगों के बारिश का इतंजार जल्द ही खत्म होने वाला है । क्योंकि इन सभी जगह पर 24 से 72 घंटे में बारिश दस्तक देने वाली है।
हालांकि दिल्ली में 20 जुलाई के बाद ही अच्छी बारिश के आसार बन रहे है, अगर पहले के मुताबिक देखा जाए तो दिल्ली में अच्छी बारिश 15 जुलाई के बाद ही होती है।
आपको बता दें कि दिल्ली में इससे पहले वाले मानसून के मुकाबले इस बार की बारिश नहीं के बराबर है। एक अनुमान के मुताबिक, दिल्ली में सामान्यतः 27 जून तक 47.2 फीसद बारिश होती है, लेकिन इस साल महज़ 6.3 प्रतिशत बारिश हुई है, जो सामान्य से 87 फीसद कम है। इस बार जून के महीने में बारिश नहीं के बराबर हुई, यही कारण है कि दिल्ली-एनसीआर में लोगों को मौसम में बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है।