किश्वर मर्चेंट के घर आई खुशखबरी, एक्ट्रेस ने बेटे को दिया जन्म, देखें Photos

0

किश्वर मर्चेंट और सुयश राय के घर आया एक नन्हा मेहमान

किश्वर मर्चेंट और सुयश राय 27 अगस्त शुक्रवार को पेरंट्स बन गए। एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट ने कल एक बेटे को जन्म दिया जिसकी फोटो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की। किश्वर अपने इस बच्चे के लिए काफी एक्साइट थी। वे लगातार इंस्टाग्राम पर अपनी प्रेगनेंसी की फोटोज अपलोड करती रहती थी।

Instagram पर पोस्ट करते हुए एकट्रेस ने लिखा-

‘27.08.21, बेबी राय का स्वागत है। लड़का हुआ है।’

Instagram पर पोस्ट की गई फोटो

वे लगातार अपने यूजर्स को प्रेगनेंसी में Do’s और Don’t के बारे में बताती रहती थी। उनके अपनी प्रेगनेंसी के दौरान काफी फोटोशूट भी करवाएं जिन्हें उनके फैन्स ने काफी पसंद किया।

प्रेगनेंसी में Do's और Don't के बारे में बताते हुए

Instagram पर फोटो पोस्ट कर दी जानकारी

इससे पहले भी एक्ट्रेस कई बार अपने Instagram पोस्ट के जरिये बच्चे के लिए अपनी एक्साइटमेंट जाहिर कर चुकी हैं। उन्हें अपने इस बच्चे का काफी समय से इंतजार था और वो बेबी बॉय के साथ फोटोज में काफी खुश नजर आ रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kishwer M Rai (@kishwersmerchantt)

इस खुशखबरी के बाद से लगातार टीवी सितारे उन्हें बधाई दे रहे हैं। टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी, साहिल आनंद, रित्विक धनजानी साथ ही कई टीवी सितारों ने उन्हें बधाई दी है।

Read: https://indiagramnews.com/news/latest-photos-of-bahubali/