17.6 C
New York
Wednesday, January 21, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news मछली पालक सर्दियों में रखें इन बातों का ध्यान, होगा मुनाफा

मछली पालक सर्दियों में रखें इन बातों का ध्यान, होगा मुनाफा

9

सर्दियों के मौसम में मछलियों के विकास दर पर काफी असर पड़ता है, इसलिए मछली पालकों को इस मौसम में सबसे ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत होती है।मछली पालक सर्दियों में रखें इन बातों का ध्यान, होगा मुनाफामछली पालक को सर्दियों में इन बातों पर करें गौर-
– तालाब में 15 दिन या एक महीने में थोड़ा ताजा पानी डालना चाहिए और जो भी पुराना पानी उसको लगभग 1/4 या उससे कम निकाल देना चाहिए और नए पानी का समावेश करते रहना चाहिए।
– तालाब में ऑक्सीजन बढ़ाने के लिए तालाब में ऊंचाई से पानी डालते रहना चाहिए या ऑक्सीजन का ऐरियेटर को प्रति दिन एक-दो घंटे चलाते रहे तो तालाब में मछलियों की वृद्वि होती रहेगी।
– जब भी समय मिलें तालाब में जाल चलाकर देखते रहना चाहिए कि मछली स्वस्थ है या नहीं।