17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news KBC 12 : फिर आ रहा Kaun Banega Crorepati, 9 मई से...

KBC 12 : फिर आ रहा Kaun Banega Crorepati, 9 मई से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, जानिए पूरी प्रोसेस

3

Kaun Banega Crorepati यानी KBC एक बार फिर लौट रहा है। कोरोना वायरस और लॉकडाउन के माहौल के बीच महानायक अभिताभ बच्चन ही KBC का 12वां संस्करण लेकर लौट रहे हैं। खबर यह है कि KBC के रजिस्ट्रेशन की प्रकिया 9 मई से शुरू हो रही है।

KBC के इतिहास में यह पहला मौका है जब रजिस्ट्रेशन से लेकर प्रतिभागियों के चुनाव तक पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। इस बार शो की टैगलाइन भी रोचक है और लोगों को कोरोना वायरस और लॉकडाउन की नकारात्मकता से उबरने की प्रेरणा देती है। टैग लाइन है – ‘हर चीज को ब्रेक लग सकता है…सपनों को नहीं’।

22 मई चक चलेगा रजिस्ट्रेशन, जानिए क्या करना होगा

KBC के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 22 मई तक चलेगी। इस दौरान अमिताभ बच्चन रोज रात 9 बजे सोनी चैनल पर एक सवाल पूछेंगे। इन सवालों का जवाब एसएमएस या सोनीलिव के प्लेटफार्म के माध्यम से दिया जा सकेगा। सही जवाब देने वालों में से शार्ट लिस्ट किए गए लोगों से फोन से संपर्क किया जाएगा। तीसरे चरण में चुने हुए प्रतिभागियों की ऑनलाइन सामान्य ज्ञान की परीक्षा होगी और उन्हें अपना वीडियो बनाकर सोनी लिव के माध्यम से भेजना होगा। चौथे और आखिरी चरण में चुने हुए प्रतिभागियों का वीडियो कॉलिंग से इंटरव्यू होगा।

….और इस तरह मिलेगा KBC में मौका<%2