17.6 C
New York
Friday, January 30, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Entertainment Bollywood कटरीना कैफ देख रही हैं प्रोड्यूसर बनने का सपना…

कटरीना कैफ देख रही हैं प्रोड्यूसर बनने का सपना…

4

बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ फिल्म भारत में जल्द नज़र आने वाली हैं। इसमें कटरीना और सलमान खान एक साथ नजर आऐंगें। कटरीना का कहना है कि फिल्म के कंटेंट डेवलपमेंट में उनकी काफी रुचि है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि वे प्रोड्यूसर बनना चाहती हैं।

कटरीना वूट के शो ”फीट अप विद द स्टार्स 2” में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने फिल्म मेकिंग को लेकर अपनी दिलचस्पी बताई। प्रोग्राम की होस्ट अनाइता श्रॉफ अदाजानिया ने जब उनसे उनकी फ्यूचर प्लैनिंग के बारे में पूछा तो कटरीना कैफ ने कहा कि वह प्रोड्यूसर बनना चाहती हैं।

कटरीना ने अनुष्का शर्मा और दीपिका पादुकोण को खुद का निजी प्रोडक्शन हाउस बनाने के लिए बधाई दी और कहा, “कंटेट डेवलपमेंट को लेकर मैं एक्साइटेड रहती हू। मैं निर्माता बनना चाहती हूं और जिम्मेदारी लेना चाहती हूं”।

बता दें इससे पहले अनुष्का शर्मा ने अपने प्रोडक्शन हाउस में एनएस 10 और परी जैसी फिल्मों का निर्माण किया था। वहीं, दीपिका छपाक फिल्म को को-प्रोड्यूस कर रही हैं।