नई दिल्ली। 12वीं पास के लिए इंडियन आर्मी में नौकरी का बड़ा मौका है। इंडियन आर्मी ने परमानेंट कमीशन 10+2 टेक्निकल एंट्री स्कीम कोर्स-40 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यदि आप इंडियन आर्मी के साथ करियर बनाना चाहते हैं, तो यह आपके लिए एक बड़ा मौका है। इच्छुक उम्मीदवार 29 मई 2018 से लेकर 14 जून 2018 तक इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
पदों की संख्या: 90
पदों का विवरणः 10+2 टेक्निकल एंट्री स्कीम कोर्स
योग्यता: इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त संस्थान से 70% अंकों के साथ भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित में 12 वीं पास होना चाहिए। उम्मीदवार योग्यता से जुड़ी अन्य जानकारी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट जाकर ले सकते हैं।
आयु सीमा: पदों पर आवेदन करने के लिए आयुसीमा 16 1/2 से 19 1/2 साल (01 जुलाई 1999 से पहले पैदा नहीं हुआ और 01 जुलाई 2002 के बाद नहीं) होनी चाहिए।
आवेदन करने की अंतिम तिथि: उम्मीदवार 29 मई 2018 से लेकर 14 जून 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।
कमीशन के प्रकार– चार साल सफल प्रशिक्षण के बाद उम्मीदवार को सेना में लेफ्टिनेंट की रैंक प्रदान किया जाएगा।
ट्रेनिंग- प्रशिक्षण की अवधि पांच वर्ष की होगी।
बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग- 1 वर्ष (ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी गया)।
टेक्निकल ट्रेनिंग- प्रथम चरण (प्री कमीशन ट्रेनिंग)- तीन साल (सीएमई पुणे / एमसीटीई महू / एमसीईएमई सिकंदराबाद)
द्वितीय चरण (पोस्ट कमीशन ट्रेनिंग)- एक वर्ष (सीएमई पुणे / एमसीटीई महू / एमसीईएमई सिकंदराबाद)
अवार्ड ऑफ डिग्री- The candidates will be awarded Engineering degree after successful completion of training as given out in para 6 (a) and (b) above
चयन प्रक्रियाः उम्मीदवारों का चयन शार्टलिस्टिंग और एसएसबी इंटरव्यू पर आधारित होगा।
सैलरीः उम्मीदवारों को 21,000 रुपये प्रति माह दिया जाएगा।
इंटरव्यू स्थानः शॉर्टलिस्ट होने वाले उम्मीदवारों को भोपाल, बैंगलोर, इलाहाबाद और कपूरथला (पंजाब) में सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) इंटरव्यू के मध्यम से रखा जाएगा।
ऐसे करें आवेदन: उम्मीदवार 29 मई 2018 से लेकर 14 जून 2018 तक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।