17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news उत्तर प्रदेश पश्चिम सर्किल में जियो की बादशाहत बरकरार

उत्तर प्रदेश पश्चिम सर्किल में जियो की बादशाहत बरकरार

25


उत्तर प्रदेश पश्चिम सर्किल में जियो की बादशाहत बरकरार

मेरठ, 11 मई 20: ट्राई की जनवरी 2020

की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जियो ने जनवरी माह में सबसे ज़्यादा उपभोक्ता जोड़े हैं I जहाँ जियो ने विस्तृत नेटवर्क और किफायती प्लान्स के चलते करीब 4 लाख 42 हजार उपभोक्ता जनवरी में जोड़े, वहीँ दूसरी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल और बीएसएनएल ने भी इस अवधि में क्रमशः 1 लाख 19 हजार और 29 हजार के करीब ग्राहक जोड़े हैं I

इसके ठीक विपरीत टेलीकॉम क्षेत्र की दिग्गज कंपनी और उत्तर प्रदेश पश्चिम सर्किल में सबसे ज्यादा ग्राहकों वाली वोडाफोन-आईडिया ने इसी अवधि में करीब 80 हजार उपभोक्ता खोये हैंI

उत्तर प्रदेश पश्चिम में जियो की तीव्र वृद्धि में योगदान देने वाला एक प्रमुख कारक इसका मजबूत और सबसे बड़ा 4 जी नेटवर्क है। नए स्मार्टफोन खरीदारों के लिए जियो सबसे पसंदीदा 4जी ऑपरेटर बनता जा रहा है।

जियोफोन (इंडिया का स्मार्टफोन) ने उत्तर प्रदेश पश्चिम के ग्रामीण क्षेत्रों में पैठ बना ली है। यह उत्तर प्रदेश पश्चिम में फीचर फोन बाजार का सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन है। ग्रामीणों की पहली पंसद बन गया है जियोफोन। खासकर उन ग्रामीणों की जो 4जी नेटवर्क की तेज स्पीड का आनंद तो उठाना चाहते हैं किंतु उनके पास महंगे स्मार्टफोन खरीदने की गुंजाइश नही है।

ट्राई के आंकड़ों के अनुसार जियो लगातार सबसे अधिक डाउनलोड स्पीड के साथ सबसे तेज 4जी टेलिकॉम ऑपरेटर है।