श्रीकृष्ण जन्माष्टमी इस बार 30 अगस्त सोमवार को है। इस दिन श्रीकृष्ण जी का जन्म हुआ था। भगवान कृष्ण का जन्म अष्टमी के दिन हुआ था, इसलिए हिन्दू धर्म में इसी दिन श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के रुप में धूम-धाम से मनाया जाता है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को देशभर में बड़े ही हर्षों उल्लास के साथ मनाया जाता है। इस दिन कृष्ण जी की पूजा की जाती है, ऐसा जाना है कि इस दिन के व्रत से कृष्ण जी संतान प्राप्ति की मनोकामना को अवश्य पूरा करते हैं।
कृष्ण जी को प्रसन्न करने के लिए करें ये मंत्र का जाप
पहला मंत्र- देवकी सुत गोविंद वासुदेव जगत्पते!
देहिमे तनयं कृष्ण त्वामहं शरणं गतः!!
दूसरा मंत्र- क्लीं ग्लौं श्यामल अंगाय नमः !
श्री कृष्ण जी आरती
बाल कृष्ण की कीजै,
अपना जन्म सफल कर लीजै ॥
श्री यशोदा का परम दुलारा,
बाबा के अँखियन का तारा ।
गोपियन के प्राणन से प्यारा,
इन पर प्राण न्योछावर कीजै ॥
॥आरती बाल कृष्ण की कीजै…॥
बलदाऊ के छोटे भैया,
कनुआ कहि कहि बोले मैया ।
परम मुदित मन लेत बलैया,
अपना सरबस इनको दीजै ॥
॥आरती बाल कृष्ण की कीजै…॥
श्री राधावर कृष्ण कन्हैया,
ब्रज जन को नवनीत खवैया ।
देखत ही मन लेत चुरैया,
यह छवि नैनन में भरि लीजै ॥
॥आरती बाल कृष्ण की कीजै…॥
तोतली बोलन मधुर सुहावै,
सखन संग खेलत सुख पावै ।
सोई सुक्ति जो इनको ध्यावे,
अब इनको अपना करि लीजै ॥
॥आरती बाल कृष्ण की कीजै…॥
आरती बाल कृष्ण की कीजै,
अपना जन्म सफल कर लीजै ॥
श्री श्री 1008 जुगल किशोर मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव
बुंदेलखंड के पन्ना स्थित श्री श्री 1008 जुगल किशोर मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है। इस मंदिर में ऐसी मान्यता है कि अमाव्सया के दिन भगवान जुगल किशोर या युगल किशोर स्वंय अपने भक्तों को दर्शन देने आते हैं।
Read: https://indiagramnews.com/featured/afganistan-news-update-26-august-2021/