जाह्नवी कपूर ने टेलर स्विफ्ट की ‘कर्मा’ पर लगाए ठुमके

0

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इन दिनों बैक-टू-बैक अपने आगामी प्रोजेक्ट्स की शूटिंग में बिजी हैं। हालांकि वो अपने बिजी टाइम में भी वक्त निकाल कर अपने अपने चाहने वालों का मनोरंजन करना नहीं भूलतीं। अब उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो एक अंग्रेजी गाने पर थिरकती हुई दिख रही है।

इस वायरल वीडियो को जाह्नवी कपूर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है, जिसमें वो हाल ही में रिलीज हुए टेलर स्विफ्ट के सॉन्ग कर्म पर अपने हेयर स्टाइलिस्ट मार्स पेड्रोजो के साथ थिरकती हुई दिख रही हैं। इस दौरान उन्होंने व्हाइट टॉप के साथ डेनिम का शॉर्ट्स कैरी किया हुआ है, जो उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रहा है और इस वीडियो को शेयर कर उन्होंने एक खास कैप्शन भी लिखा है।

हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम एक तस्वीर साझा की थी, जिसको देखकर मालूम होता है कि वो इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही की तैयारियों में जुटी हुई हैं। तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस अपने हाथों में बैट लिए क्रिकेट खेल रही हैं और इस दौरान उनके हाथों में कई बैंडेड लगे हुए भी दिख रहे हैं।