फिल्म ‘जंगली’ के ट्रेलर से विद्युत जामवाल की धमाकेदार वापसी

0

 फिल्म ‘जंगली’ का ट्रेलर बुधवार को रिलीज हो चुका है। और इसी के साथ एक बार फिर से विद्युत जामवाल की धमाकेदार वापसी होने जा रही है। दरअसल ट्रेलर से पहले फिल्म के कई पोस्टर भी जारी किए गए हैं। बता दें कि फिल्म का र्निदेशन हॉलीवुड के मशहूर र्निदेशक चक रसेल ने किया है और इसे विनीत जैन ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म के मुख्य कलाकार विद्युत जामवाल हैं और इसके अलावा पूजा सावंत और आशा भट्ट लीड रोल में है फिल्म की कहानी भोला की है। जि‍सकी जंगल में रहने वाले सभी जानवरों खासकर हाथियों से दोस्ती हो जाती है।

ट्रेलर कई बार फिल्म मोगली और टार्जन की याद दिलाता है। लेकिन फिल्म जंगली की कहानी मोगली और टार्जन से काफी हट के है। यह‍ कहानी है जंगल में रहने वाले भोला की, जो हाथियों और सांप के साथ खेलते हुए बड़ा हुआ है। कहानी में रोमांच तब आता है जब जंगल में जानवरों के अंगों का व्यापार करने वाले शिकारी और तस्कर घुस जाते हैं। इसके बाद शुरू होती है भोला और शिकारियों के बीच की जंग। ट्रेलर में सबसे बड़ा पंच है विद्युत जामवाल का अद्भुत एक्शन। विद्युत को बेहतरीन एक्शन और स्टंट के लिए जाना जाता है। उनकी पिछली फ़िल्में इस बात का सबूत भी हैं। फिलहाल जंगली के ट्रेलर में भी विद्युत शानदार स्टंट करते नजर आ रहे हैं। यह फिल्म किसी एक्शन लवर के लिए बेहतरीन है क्योंकि फिल्म में एक्शन के साथ साथ रोमांस को भी दिखाया गया है। ये फिल्म अगले महीने की पांच तारीख को सिनेमाघरों में दस्तक देगी और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म क्या कमाल करती है।