17.6 C
New York
Wednesday, January 21, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news जम्मू-कश्मीर : पुलवामा में पुलिस और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 दो...

जम्मू-कश्मीर : पुलवामा में पुलिस और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 दो आतंकवादी ढेर

9

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शनिवार को हुई पुलिस और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो अज्ञात आतंकियों को मार गिराया गया है। आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में एक गुप्त सूचना मिलने के बाद राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की टीमें मौके पर पहुंची और घेराबंदी करके तलाशी अभियान चलाया।

सुत्रों के मुताबिक जब दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के टिक्कन इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा था, तभी आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाई। सुरक्षा बलों की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी ढेर हो गए।

मुठभेड़ की जगह पर आतंकवादियों के पास से कुछ हथियार, गोला-बारूद और कुछ अन्य अहम चीजें मिली हैं जिनमें एक इंसास राइफल और एक एसॉल्ट राइफल भी बरामद की गई है। मारे गए आतंकवादियों की पहचान लियाकत अहमद और वाजिद बताइ गई है।

लियाकत अहमद पुलवामा के निचले इलाके का रहने वाला था, दूसरा आतंकी वाजिद भी पुलवामा का ही रहने वाला है। एहतियात के लिए सुरक्षा बलों ने पुलवामा जिले में इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी है।

खबरों के अनुसार फिलहाल यह ऑपरेशन खत्म हो गया है और सेना वापस लौट गई है।

यदि आप भी मीडिया क्षेत्र से जुड़ना चाहते है तो, जुड़िए हमारे मीडिया इंस्टीट्यूट से:-