17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home desh महाकुंभ में श्रद्धालुओं का तांता, अबतक 28 करोड़ से अधिक लोगों ने...

महाकुंभ में श्रद्धालुओं का तांता, अबतक 28 करोड़ से अधिक लोगों ने किया स्नान- मेला प्रशासन

25

महाकुंभ में श्रद्धालुओं का तांता, अबतक 28 करोड़ से अधिक लोगों ने किया स्नान, मेला प्रशासन ने दी जानकारी
मेला प्रशासन ने जानकारी दी है कि 30 जनवरी सुबह 10 बजे तक साढ़े 28 करोड़ लोग गंगा स्नान कर चुके हैं. इसके अलावा महाकुंभ में 10 लाख से अधिक श्रद्धालु कल्पवास कर रहे हैं.

प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ के बाद भी श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं है. लोगों का हुजूम संगम तट की ओर बढ़ता चला आ रहा है. इस बीच मेला प्रशासन ने जानकारी दी है कि 30 जनवरी सुबह 10 बजे तक साढ़े 28 करोड़ लोग गंगा स्नान कर चुके हैं. इसके अलावा महाकुंभ में 10 लाख से अधिक श्रद्धालु कल्पवास कर रहे हैं.

करीब 93 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया है. जबकि, कल मौनी अमावस्या पर रात 8 बजे तक 7.64 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया था. यह कुंभ मेले के इतिहास में किसी भी एक दिन श्रद्धालुओं के स्नान की सबसे बड़ी संख्या बताई जा रही है. इससे पहले मकर संक्रांति को 3.5 करोड़ और मौनी अमावस्या के एक दिन पहले 28 जनवरी को करीब 5 करोड़ लोगों ने संगम स्नान किया था.

आपको बता दें कि बुधवार तड़के मौनी अमावस्या के स्नान से पहले महाकुंभ में हुई भगदड़ की घटना के बाद अब स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में हैं. साथ ही प्रशासन ने पहले से ज्यादा सख्ती बढ़ा दी है. अब पूरा मेला क्षेत्र नो-व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है. VVIP पास रद्द कर दिए गए हैं. कुंभ मेला के रास्ते वन-वे किए गए हैं. प्रयागराज से सटे जिलों से आने वाले वाहनों को जिले की सीमा पर रोका जा रहा है. आगामी चार फरवरी तक सख्त प्रतिबंध जारी रहेंगे.

महाकुंभ में भगदड़ की घटना के बाद सीएम योगी ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे किसी अफवाह पर ध्यान न दें. मां गंगा के जिस घाट के समीप हैं वहीं स्नान करें. संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें. सीएम ने श्रद्धालुओं से यह भी अपील की है कि वे प्रशासन के नियमों का पालन करें और व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें!