17.6 C
New York
Saturday, January 31, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news भारत की महिलाओं ने दिखाया दम,अंडर-19 विश्व कप का ख़िताब किया भारत...

भारत की महिलाओं ने दिखाया दम,अंडर-19 विश्व कप का ख़िताब किया भारत के नाम

3

भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने 29 जनवरी को आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। बता दें कि यह पहला मौका था जब किसी महिला टीम ने विश्व कप का खिताब जीता। शैफाली वर्मा की अगुआई वाली भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड टीम को फाइनल मैच में 7 विकेटों से मात दी।

मैच में इंग्‍लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 68 रन बना पाई। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 14 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्‍य हासिल कर लिया। जिसमे सौम्या तिवारी और गोंगाडी तृषा ने सर्वाधिक 24 रनो की पारी खेली और इंग्लैंड की रीड की हड्डी को प्रस्त करने वाले गेदबाज़ो में टीटास साधू, अर्चना देवी और पर्शवी चोपड़ा शामिल थे। अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए टीटस साधू को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

इस मौके के बाद देश के कई नामी और प्रतिष्ठित चेहरों ने भारतीय महिला टीम की हौसला अफजाई करते हुये बधाई दी। साथ ही महिला टीम का इंटरनेशनल लेवल पर बेहतरीन प्रदर्शन के लिए लोगों में खुशी का माहौल है अंदाजा यहाँ तक भी लगाया जा रहा है कि महिलाओं के बाद भारत में होने वाले एक दिवसीय वर्ल्ड कप 2023 में भारत की पुरुष क्रिकेट टीम भी भारत का प्रचम लहरायेगी।