भारतीय तट रक्षक बल ने अरब सागर में पाकिस्‍तानी नौका से नौ तस्करों को पकड़ा

0

भारतीय तट रक्षक बल (Indian Coast Guard) ने एटीएस गुजरात (Gujarat ATS) के साथ एक संयुक्त अभियान में 9 चालक दल के साथ एक पाकिस्तानी नाव अल हज को अरब सागर की जल सीमा जखौ के भारतीय तट से लगभग 300 करोड़ रुपये की हेरोइन ले जाते हुए दर दबोचा है। पाकिस्तानी बोट अल हज को घेर कर उसकी तलाशी ली जिसमें करीब 56 किलो मादक पदार्थ पकड़ा गया। मादक पदार्थ हेरोइन बताया जा रहा है। एटीएस ने नौ पाकिस्तानी तस्करों को भी दबोचा है।

रक्षा विभाग के अधिकारी ने इस बात की जानकारी ट्वीट करके दी है। अधिकारी के अनुसार एटीएस व कोस्ट गार्ड ने मिलकर अरब सागर में भारतीय जल सीमा के अंदर एक पाकिस्तानी बोट को पकड़ा इसमें 9 लोग सवार थे। एटीएस पकड़े गए नौ पाकिस्तानी तस्करों को भी अपने साथ ले आई हैं। ‌

पाकिस्‍तानी नाम यासीन, जिसमें सवार थे 10 सदस्‍य

गौरतलब है कि बीते कुछ माह पहले भी भारतीय तटरक्षक बल ने गुजरात के भारतीय जल क्षेत्र से एक पाकिस्तानी नौका को पकड़ा था जिसमें चालक दल के 10 सदस्य सवार थे। यह सब तब हुआ जब तटरक्षक जहाज ‘अंकित’ ने शनिवार रात अरब सागर में अपने ऑपरेशन के दौरान एक पाकिस्तानी नाव ‘यासीन’ को पकड़ा। इस नाव में चालक दल के साथ पाकिस्तानी नागरिक भी सवार थे।