भारत की शानदार वापसी, तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया — रोहित का शतक और कोहली की क्लासिक पारी ने दिलाई जीत

4

टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की यह सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली, लेकिन तीसरे मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने दमदार खेल दिखाते हुए दर्शकों का दिल जीत लिया।

रोहित-कोहली की जोड़ी ने रचा कमाल

ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 237 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 38.3 ओवर में एक विकेट पर 237 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शतक (121 नाबाद, 125 गेंद, 13 चौके, 3 छक्के) जड़ा, जबकि विराट कोहली ने 74 नाबाद (81 गेंद, 7 चौके) की बेहतरीन पारी खेली। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 168 रनों की अटूट साझेदारी हुई, जिसने मैच पूरी तरह भारत के पक्ष में कर दिया।

गेंदबाजों ने भी दिखाया दम

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.4 ओवर में 236 रन बनाए। भारतीय गेंदबाजों ने नियंत्रित गेंदबाजी करते हुए विपक्षी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स की सटीक रणनीति से ऑस्ट्रेलिया बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सका।

गिल और रोहित ने दी ठोस शुरुआत

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत भी मजबूत रही। शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी की। गिल के आउट होने के बाद कोहली मैदान में उतरे और रोहित के साथ मिलकर जीत सुनिश्चित की। दोनों अनुभवी बल्लेबाज अंत तक नाबाद रहे।

सीरीज भले ही भारत के नाम न रही, लेकिन इस जीत ने टीम इंडिया का आत्मविश्वास बढ़ा दिया है। कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म में वापसी और कोहली की निरंतरता आगामी मुकाबलों के लिए शुभ संकेत है।