भारत ने विकसित किया पहला जीनोम राइस

5

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नई दिल्ली में भारत की पहली दो जीनोम-संपादित चावल की किस्में लॉन्च कीं, जिन्हें भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) ने विकसित किया है। पहली किस्म का नाम DRR धान 100 कमला है, जो सांबा महसूरी चावल से बनाई गई है। यह किस्म 15 से 20 दिन जल्दी पकती है और दूसरी किस्मों की तुलना में 25% ज्यादा उत्पादन देती है। दूसरी किस्म का नाम पूसा DST राइस 1 है, जो खारे और क्षारीय पानी वाली जमीन में भी अच्छी पैदावार देती है। यह खारे इलाकों में 30% ज्यादा उत्पादन देती है।

अगर इन किस्मों को 50 लाख हेक्टेयर जमीन पर उगाया जाए, तो देश को 45 लाख टन अतिरिक्त धान मिल सकता है। इस मौके पर कृषि मंत्री ने इन किस्मों को ऐतिहासिक उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि ये चावल की किस्में किसानों की लागत कम करेंगी, पैदावार बढ़ाएंगी और देश की बढ़ती आबादी की पोषण ज़रूरतें पूरी करने में मदद करेंगी। मंत्री ने वैज्ञानिकों को बधाई दी और कहा कि देश को अपने कृषि वैज्ञानिकों की काबिलियत पर गर्व है। उन्होंने कहा कि ये किस्में न सिर्फ किसानों बल्कि आम लोगों के लिए भी फायदेमंद होंगी।