योगी सरकार ने सड़कों पर बढ़ते अतिक्रमण को हटाने के लिए सख्त कदम उठाया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने धार्मिक स्थल के नाम पर सड़कों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के आदेश जारी कर दिए हैं. चाहे वो कोई भी धार्मिक स्थल सड़क के किनारे से उनको हटाया जाएगा।योगी सरकार ने गुरुवार को इस संबंध में सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं, जिसमें धार्मिक स्थलों के नाम पर किए गए अतिक्रमण को हटाए जाने की बात कही गई है.तथा सभी मंडालायुक्तों और जिलाधिकारियों को 14 मार्च तक रिपोर्ट दाखिल करने के निर्देश भी दिए गए हैं.
14 मार्च तक देनी होगी रिर्पोट
इस मामलें पर मंडालायुक्तों और जिलाधिकारियों को 14 मार्च तक रिर्पोट देनी होगी तथा सड़को के किनारे कितना अतिक्रमण हो रहा है और कितनों पर कार्यवाही की जानी है तथा ये बताना होगा कि इस आदेश के बाद कितने सार्वजनिक स्थलों को हटाने के निर्देश जिला प्रशासन ने जारी किए हैं और कितनों पर कार्रवाई की गई है. योगी सरकार अपने इस फैसले पर तेजी के साथ कार्य करना चाहती है।चाहे वो कोई भी धार्मिक स्थल हो अगर सड़क के किनारें होगा तो उसे हटाया जाएगा।