Home Entertainment Celebrity दोबारा शादी करने जा रहीं IAS टीना डाबी, जानिए कौन है उनके...

दोबारा शादी करने जा रहीं IAS टीना डाबी, जानिए कौन है उनके हमसफर

जयपुर: UPSC टॉपर IAS टीना डाबी दोबारा शादी करने जा रही हैं। 2016राजस्थान कैडर की अफसर टीना 2013 बैच के आईएएस प्रदीप गवांडे से 22 अप्रैल को विवाह करेंगी। प्रदीप 2013 बैच के आईएएस अफसर हैं। बताया जा रहा है कि जयपुर के एक होटल में पूरा फंक्शन होगा। टीना डाबी ने इससे पहले 2018 में IAS अतहर खान से शादी की थी। दो साल बाद 2020 में उन्होंने आपसी सहमति से तलाक ले लिया था।

 

बता दे की टीना डाबी ने अपने होने वाले पति प्रदीप गवांडे के साथ इंस्ट्राग्राम पर फोटो शेयर कर लिखा है- ‘मेरी चेहरे पर इस मुस्कान की वजह आप हो।’ चुरू के कलेक्टर रह चुके प्रदीप गवांडे की भी यह दूसरी शादी है। आईएएस बनने से पहले वह डॉक्टहर रह चुके हैं। गौरतलब है कि अतहर खान 2016 यूपीएससी परीक्षा में सेकेंड टॉपर थे। ट्रेनिंग के दौरान टीना डाबी और उनके बीच प्रेम हुआ था। 2018 में दोनों की शादी ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। अतहर खान पहले राजस्थान में ही कार्यरत थे पर तलाक के बाद वह जम्मू – कश्मीर कैडर लेकर अपने राज्य चले गए। टीना डाबी मूलरूप से दिल्ली की रहने वाली हैं।

Exit mobile version