Home news एयर इंडिया का संकट खत्म, दो दिनों में स्थिति ठीक होने की...

एयर इंडिया का संकट खत्म, दो दिनों में स्थिति ठीक होने की उम्मीद

एयर इंडिया 380 उड़ानों का परिचालन करती है लेकिन केबिन क्रू सदस्यों के अचानक छुट्टी पर चले जाने से उसे अपना परिचालन कम करना पड़ा। एयरलाइन के एक अधिकारी ने शुक्रवार को कहा था कि अगले दो दिन में स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस के परिचालन में शुक्रवार को धीरे-धीरे सुधार शुरू हो गया क्योंकि चालक दल के सदस्य काम पर लौटने लगे हैं। मंगलवार रात से चालक दल के सदस्यों के एक वर्ग की हड़ताल के कारण 170 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गई थीं। एयरलाइन ने पहले छुट्टी पर गए 25 चालक दल के सदस्यों को टर्मिनेशन लेटर जारी किया फिर बातचीत के बाद उन्हें वापस ले लिया गया।

अधिकारी ने बताया कि सामुहिक छुट्टी पर गए चालक दल के सदस्य काम पर वापस लौट रहे हैं और एयरलाइन उन्हें फिटनेस प्रमाणपत्र हासिल करने में मदद कर रही है, जिसकी ड्यूटी पर लौटने के लिए जरूरत होती है। अधिकारी ने बताया कि ज्यादातर अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शाम के समय होती हैं और चालक दल के सदस्यों की संख्या बढ़ने के साथ शुक्रवार से इस मोर्चे पर परिचालन बेहतर होने की उम्मीद है।

Exit mobile version