जोधपुर- मोदी सरकार और सुप्रीम कोर्ट के कठोर रवैये के बाद भी तीन तलाक के मामले कम होते नजर नहीं आ रहे। पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा अध्यादेश लाने के बावजूद तीन तलाक के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। अब मामला राजस्थान के जोधपुर से सामने आया है जहां एक पति ने पत्नी को पत्र लिखकर तलाक दे दिया। राजस्थान के जोधपुर के चांदना भाकर जिले में इसी साल 4 जुलाई को रोहिना का विवाह हुआ था। विवाह के अगले ही दिन उसका पति अचानक गायब हो गया। रोहिना के ससुरालवालों ने अपने बेटे की गुमशुदा की रिपोर्ट पुलिस थाने में भी दर्ज कराई, पर वह नहीं मिला।
दो महीने बाद पीड़िता वापस अपने माइकें आ गई। अब अचानक शादी के करीब चार महीने बाद रोहिना को उसके पति का एक पत्र मिला जिसमें उसके पति ने उसमें तीन बार तलाक लिखा था। रोहिना ने अपने ससुरालवालों के खिलाफ कोर्ट में याचिका दर्ज कर ससुरालवालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
तीन तलाक पर पीड़िता रोहिना ने अपने पति शहजाद और अपने ससुरालवालों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। अब पीड़िता लगातार कोर्ट से न्याय की मांग कर रही है। आखिर अध्यादेश के बावजूद भी तीन तलाक के मामले कम होने की बजाय लगातार क्यों बढ़ते जा रहे हैं?