जानिए फ्रेंडशिप डे को स्पेशल बनाने की दोस्तों ने क्या खास है सोचा…

2

 दुनिया में हर रिश्ता भगवान ऊपर से बना कर भेजता है, पर दोस्ती वो रिश्ता है जिसमें ना ही कोई दबाव होता और ना ही कोई हिसाब। एक सच्चा और अच्छा दोस्त हम सबकी ज़िंदगी में होना चाहिए, ज़िंदगी कुछ चटपटी और रंगीन बन जाती हैं। फ्रेंडशिप डे हर साल अगस्त के पहले रविवार को आता है।

इस बार 5 अगस्त के लिए लोग बहुत उत्साहित है। लोगों की उत्सुकता को बरकरार रखने के लिए, दुकानदारों ने भी अलग अलग तरह के फ्रेंडशिप बैंड रखें है। आर्चीज की दुकानों में भी फ्रेंडशिप डे के लिए अलग अलग तरह के तोहफ़े और ग्रीटिंग कार्ड जैसी चीजे आई हुई हैं।

बाजार में फ्रेंडशिप डे की बेड शीट, कप , फ्रेम , तकिए भी आ रहे हैं जिसमें आप अपने दोस्त के साथ फोटो छपवा सकते हैं। फ्रेंडशिप डे का नाम लेते ही सबको अपने स्कूल , कॉलेज के पुराने दोस्तों तक की याद आ जाती है। स्कूल में वो फ्रेंडशिप डे पर हाथ भर के बेंड बनधवाना ओर फ्रेंडस फॉरएवर की कसमें खाने आज भी फ्रेंडशिप डे की पहचान है। लोगों का उत्साह इस बात का प्रतीक है कि दोस्ती के रिश्ते में एक अद्भुत ताकत है जिसमें लोग रंग कर बड़े प्यार से रहना चाहते हैं।

अगर आप भी पत्रकारिता में दिलचस्पी रखते हैं तो हमारे मीडिया इंस्टीट्यूट में आए

यह भी देखें –