17.6 C
New York
Friday, January 30, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news ट्रंप के अहमदाबाद कार्यक्रम से पहले गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे गुजरात

ट्रंप के अहमदाबाद कार्यक्रम से पहले गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे गुजरात

3

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अहमदाबाद यात्रा से पहले रविवार को यहां पहुंचे। भाजपा के एक नेता ने बताया कि शाह के सोमवार शाम तक यहां रुकने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि शाह गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं और मोटेरा का नवनिर्मित क्रिकेट स्टेडियम इसी एसोसिएशन के स्वामित्व में है। मोटेरा स्टेडियम में ही ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘नमस्ते ट्रंप’ के तहत एक लाख से अधिक लोगों को संबोधित करेंगे। गुजरात भाजपा के प्रवक्ता भरत पांड्या ने कहा, ‘‘ अमित शाह आज पहुंचे हैं। वह सोमवार शाम तक यहां ठहरेंगे।’’