दिल्ली उच्च न्यायालय में प्रयोग के तौर पर वीडियो कॉन्फ्रेस के जरिए सुनवाई 

0

दिल्ली उच्च न्यायालय कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर बुधवार को प्रायोग के तौर पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सुनवाई करने की कोशिश कर रहा है जिसे अगले सप्ताह पूरी तरह लागू किया जा सकता है। मुख्य न्यायाधीश डी. एन. पटेल और न्यायमूर्ति सी. हरि शंकर ने कहा कि प्रायोगिक तौर पर सुनवाई की जा रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके की यह प्रणाली सुचारू और सफलतापूर्वक काम कर रही है।

अदालत ने कहा कि अगले सप्ताह से कुछ मामलों में सुनवाई शायद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की जाए पीठ ने उस याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें अदालत की कार्यवाही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करने की मांग की गई थी ताकि कोई भी कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति अदालत परिसर में नहीं आएं।