उत्तर पूर्वी दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून को लेकर पिछले महीने हुए संघर्ष में दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल की मौत के सिलसिले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हेड कांस्टेबल रतन लाल की 24 फरवरी को गोकलपुरी में संघर्ष के दौरान गोली लगने से मौत हो गई थी।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया, “ रतन लाल मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जांच में यह बात सामने आई कि जहां घटना हुई थी उस स्थान पर सीएए के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा था। उस दिन पुलिस पर हमला करने के लिए साजिश रची गई थी।”